
दूदू/मुकेश कुमार। जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में रविवार दोपहर बाद मौसम का अचानक मिजाज बदलने पर दूदू क्षेत्र में तेज अंधड़ के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत साली मे भारी तूफ़ान व तेज़ बारिश से भँवर लाल तेतरवाल के खेत मे लगी सोलर प्लेटें क्षतिग्रस्त हो गई। और विश्राम मीणा के कच्चे मकानों में पानी भरकर कच्ची छत धाराशाही हो गई। साली सरपंच रामराज चौधरी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया तथा दूदू विधायक बाबूलाल नागर व एसडीम भूपेंद्र यादव को जानकारी देकर पीडितो को मुआवजा दिलवाने की मांग की है।

आकाशीय बिजली गिरने से गौवंश की मौत
दूदू। मोजमाबाद पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत सांवली स्थित रामपुरा भुरटिया गांव निवासी भंवर बागरिया पुत्र मंदरा बागरिया के बाड़े मे बंधी गाय पर रविवार दोपहर को आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास चारा भी जल गया। बिजली की आवाज के चलते आसपास में भय व्याप्त हो गया। आकाशीय बिजली गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि घासी राम प्रजापत, समाजसेवी घासीराम चोपड़ा, सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे।