
दूदू/मुकेश कुमार। जयपुर संभाग स्तर का दूदू में 13 जून को आयोजित किसान सम्मेलन में बुलावा हेतु मौजमाबाद पंचायत समिति के दर्जनों गांवों में लक्ष्मीनारायण मुंडेल किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री के नेतृत्व में पीले चावल बांटकर आमंत्रित किया। भारत सरकार की 8 साल की सेवा, सुशासन, किसान कल्याण जैसी उपलब्धियों को लेकर संभाग स्तर का दूदू में आयोजित किसान सम्मेलन हेतू मोजमाबाद मंडल के कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक गांव ढाणी में जाकर किसानों को पीले चावल बांटकर सम्मेलन में आने का निमंत्रण दिया इस दौरान उगंता सुकरिया प्रधान, रामधन अहलावत उपप्रधान, विरदी चंद अहलावत मंडल अध्यक्ष, घासीराम प्रजापत व्यापार मंडल अध्यक्ष, जगपाल सिंह नाथावत, गणेश दत्त भार्गव,घासीराम चोपड़ा, शिवराज जाजुंदा, हनुमान मोर,रामधन बासड़ा, भंवरलाल डसानिया, गोपाल बेरवा, रामकरण कुमावत, देवकरण गुर्जर, सरदार मीणा, गणेश सैनी आदि कार्यकर्ताओं ने किसान सम्मेलन में अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने की अपील कर पीले चावल बांटकर आमंत्रित किया ।
