दूदू के युवाओं ने खेल स्टेडियम बनाने की पुरज़ोर उठाई मांग, विधायक नागर को सैकडों युवाओं ने सौपा ज्ञापन

0
212

दूदू/मुकेश कुमार। उपखंड मुख्यालय पर खेल स्टेडियम बनाने की मांग को लेकर युवाओं ने एकजुट होकर कमर कस ली है। खेल स्टेडियम बनाने की मांग को लेकर शनिवार को दूदू के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सैकड़ों युवा एकत्रित हुए और करोड़ की लागत से स्टेडियम बने जिससे युवाओं के साथ ही ग्रामीणों को भी स्टेडियम का लाभ मिल सके। दूदू विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार बाबूलाल नागर को युवाओं ने ज्ञापन सौंपा। दूदू में स्टेडियम बनाने के मांग रखी दूदू फागी मोजमाबाद हटूपूरा के युवाओं ने भी खेल स्टेडियम बनाने के लिए ज्ञापन दिया। फागी के युवाओं ने खेल स्टेडियम के साथ एनसीसी कैडेट विष्णु लुहार व राजेश चौधरी ने भी मांग की है कॉलेज के लिए जयपुर जाना पड़ता है एनसीसी करने के लिए कॉलेज में एनसीसी चाहिए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here