
चौमूं/मुकेश कुमार। ढोढसर में एकता नवनिर्माण ट्रस्ट जयपुर के द्वारा संचालित डॉ अंबेडकर एकता पुस्तकालय में सौरभ नागर पुत्र रमेश चंद नागर का अध्यापक लेवल प्रथम में चयन होने पर पुस्तकालय के संचालक संरक्षक राजेंद्र नागर के द्वारा सौरभ का साफा एवं माला पहनाकर मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर समाज के सभी सम्मानित व्यक्ति युवा साथी वह लाइब्रेरी में पढ़ने वाले सभी छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रही इसी मौके पर लाइब्रेरी में संपत चौधरी पंचायत समिति सदस्य के द्वारा बच्चों के लिए ऐसी लगाई है। उनका भी साफा और माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर बच्चों की हर प्रकार की मदद करने का आश्वासन दिया। और एकता नव निर्माण ट्रस्ट को धन्यवाद ज्ञापित किया।
