
दूदू/मुकेश कुमार। आसलपुर जोबनेर रेलवे फाटक पर निर्जला एकादशी के उपलक्ष में श्याम नवयुवक मंडल के द्वारा यात्रियों को शीतल ठंडाई पिलाई गई इस मौके पर नवयुवक मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र कुमावत, रामप्रताप कुमावत ,विवेक चौधरी, वार्ड पंच ओमप्रकाश सिरोहिया, साहिल, गोलू , गिन्नी, श्योजी कुमावत, दिलीप सहित मंडल के सदस्य मौजूद रहे।