
बगरू/महेश कुमावत। विधानसभा के ग्राम पंचायत दहमी कला के ग्रामवासियों ने पंचायत मुख्यालय पर पानी की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा व आंशिक तालाबंदी की ज्ञापन मे ग्रामीणों ने माँग की है कि पंचायत क्षेत्र मे जल जीवन मिशन के तहत वंचित क्षेत्र को शीघ्र पेयजल लाइन से जोडा जाए व अन्य विकास कार्य करवाए जाए सरपंच गणेश कुमावत ने बताया की दहमीकलां मे जल जीवन मिशन के तहत एजेंसी जलदाय विभाग को वंचित क्षेत्र मे पेयजल लाइन बढाने का प्रस्ताव भेजा जा चुका है ओर उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवा दिया गया है। पाइपलाइन आते ही शीघ्र कार्य शुरू करके लाइन डलवा दी जाएगी व पंचायत क्षेत्र के हर घर तक नल से स्वच्छ पेयजल पहुँचाया जाएगा हालाँकि समय ज़रूर लगेगा सभी ग्रामवासी धैर्य रखे सरपंच कुमावत ने अपने उपर लगाए गए सभी आरोपो को निराधार बताकर खंडन किया है ग्रामीणों को समझाइस करके मामले को शांत किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद रहे।