
दूदू/मुकेश कुमार। थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 48 के दातरी गांव के पास सड़क से लगभग 30 फुट दूरी पर खाई में एक मृत व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक के पास एक साईकल भी पड़ी मिली और मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान भी दिखाई नही दे रहे है। सूचना पर दूदू सीओ अशोक चौहान व दूदू थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया। मृतक की शिनाख्त नरेश कुमार निवासी बगड़ उदयपुर के रूप में हुई है। पुलिस व एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए फिलहाल पुलिस मौत के कारणों के अनुसंधान में जुटी है। मृत पडा मिला व्यक्ति की सूचना पर दूदू थाना प्रभारी चेतराम डागर जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के शरीर को देखकर उच्च अधिकारियों को सूचित किया। जिस पर दूदू सीओ अशोक चौहान भी मौके पर पंहुचे और स्थिति को मापकर मौके पर एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया। पुलिस व एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए । थाना अशिकारी चेतराम डागर ने बताया के मृतक के पास उसकी एक साईकल भी खड़ी मिली है और मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान भी नही मिले है। प्रभारी ने बताया के मृतक की शिनाख्त नरेश कुमार पुत्र भेरू लाल जाति मीणा निवासी बगड़ उदयपुर के रूप में हुई है। मृतक जयपुर में नौकरी का कार्य किया करता बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को लेकर जांच में जुटी है और अभी जांच जारी है। पुलिस जाप्ते में एएसआई राजेन्द्र प्रसाद , महेंद्र दायमा, सुरेश चौधरी , भाग चंद भी मौके पर मौजूद रहे ।