धर्म परायण नगरी फागी में भारत गौरव आर्यिका रत्न 105 विज्ञा श्री माताजी स संघ का हुआ भव्य मंगल प्रवेश

0
154

फागी/मुकेश कुमार। धर्म परायण नगरी फागी ग्राम में शुक्रवार को भारत गौरव आर्यिका रत्न 105 विज्ञा श्री माताजी की स संघ का भव्य मंगल प्रवेश हुआ। जैन समाज के मीडिया प्रवक्ता राजाबाबू गोधा ने शिरकत करते हुए अवगत कराया कि यह संघ नीमेडा ग्राम के पार्श्वनाथ जिनालय एवं लसाडिया ग्राम के चन्द्रप्रभु जिनालय में भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न करवाने के बाद आज फागी ग्राम की सीमा पर सीमा पर पहुंचा जहां पर फागी जैन समाज सहित सारे परिक्षेत्र के जैन समाज ने बैंड बाजों द्वारा संघ की भव्य अगवानी की, तथा जयकारों के साथ नगर भ्रमण कराते हुए संघ सहित आर्यिका श्री का पाद प्रक्षालन कर आरती करके संत भवन में ठहराया कार्यक्रम में श्री जी का अभिषेक ,शांतिधारा बाद आर्यिका श्री ने अपने मंगलमय उद्बोधन में श्रावकों को कहा धर्म के ज्ञान के बिना समस्त ज्ञान लोकिक है, लौकिक ज्ञान में आध्यात्मिक ज्ञान जोड़ने पर सम्यक ज्ञान हो जाता है ,जो आत्मा हित के लिए नहीं है, तथा संपूर्ण ज्ञान सम्यक ज्ञान नहीं है ,सम्यक ज्ञान से समता शांति आती है, इससे आत्महित अनिवार्य है, जिससे कर्म का बंद होता है सम्यक दर्शन के बिना सम्यक ज्ञान नहीं होगा आत्मविश्वास होना जरूरी है।

गोधा ने बताया कि इस संघ में भारत गौरव आर्यिका रत्न विज्ञा श्री माताजी, आर्यिका विकक्षा श्री माताजी, ज्ञान श्री माताजी, आर्यिका ज्ञाता श्री माताजी, आर्यिका ज्ञेभ्या श्री माताजी, आर्यिका ज्ञायक श्री माता, ज्ञापक श्री माताजी ज्ञप्तज्ञ श्री माताजी, आर्यिका ज्ञेयक श्री माताजी तथा बालब्रह्मचारिणी निशू दीदी, रुची दीदी तथा प्रतीक भैया साथ साथ थे। गोधा ने बताया कि यह संघ सांयकाल मंगलविहार कर भोजपुरा होता हुआ कल प्रातः 7.30 रेनवाल में प्रवेश करेगा,जहां पर 12 जून से 14 जून 2022तक आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में तथा चन्द्रप्रभु जिनालय में भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव विश्व शांति महायज्ञ एवं शोभायात्रा का कार्यक्रम होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here