खंडेला प्रकरण को लेकर राजस्थान उच्च न्यायालय के बाहर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

0
160

जयपुर/मुकेश कुमार। राजस्थान उच्च न्यायालय बार के तत्वावधान में खण्डेला सीकर के अधिवक्ता हंसराज मावलिया ने एसडीएम पर भ्रष्टाचार व एसडीएम रिश्वत लेकर फैसले देने के आरोप लगाकर आत्म दाह करने वाले एडवोकेट है हंसराज मावलिया को न्याय दिलवाने के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय के बाहर भुवनेश शर्मा बार अध्यक्ष के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल धरने पर पहुंचकर सीकर जिले के खंडेला के एसडीएम कोर्ट में सिस्टम से तंग होकर अधिवक्ता हंसराज मावलिया द्वारा खुद को जिंदा जला लेना अत्यंत दु:खद बताया,आज जयपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय के बाहर अधिवक्ताओं द्वारा उक्त मामले को लेकर किए जा रहे प्रदर्शन में शामिल हए। कल सीकर जिले खण्डेला के अधिवक्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। कोर्ट में घुसा वकील एसडीएम से भी लिपटने की कोशिश की। अस्पताल में मौत, मामला शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा था। हंसराज मावलिया वकील हर सुनवाई के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए एक वकील ने एसडीएम कोर्ट में आग लगा ली। इस दौरान उसने एसडीएम को गले लगाने का प्रयास किया। एसडीएम उसे धक्का देकर भागे। इतने में उनके हाथ का कुछ हिस्सा जल गया था। गंभीर हालत में वकील को जयपुर रेफर किया गया था। एडवोकेट के छोटे भाई लक्ष्मणराम ने बताया कि इलाज के दौरान एसएमएस हॉस्पिटल में मौत हो गई। मामला सीकर के खंडेला का है। वकील के बैग में एक लेटर मिला है।जिसमें एसडीएम राकेश कुमार पर हर केस के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here