किसान एकजुटता दिखाए: दूदू का ऐतिहासिक किसान सम्मेलन बनाये- माधुराम चौधरी

0
163

दूदू/मुकेश कुमार। मौजमाबाद पंचायत समिति के कस्बे बोराज में भाजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग सरपंच सुरेंद्र सिंह मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। दूदू विधानसभा की मोजमाबाद पंचायत समिति में किसान सम्मेलन को लेकर प्रत्येक पंचायत वार बैठक का आयोजन किया जा रहा है। किसान सम्मेलन के पंचायत वार के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष माधुराम चौधरी, पूर्व दूदू विधायक डॉक्टर प्रेमचंद बेरवा, जिलाध्यक्ष रामानंद गुर्जर, जिला परिषद सदस्य, मनोज कुमावत, महला पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रामसहाय जाजोरिया, एडवोकेट जितेंद्र कुमावत, भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूरब ने बोराज पालीवाल हॉल में मीटिंग आयोजित की गई। एवं जनसंपर्क कर ग्रामवासियों से आगामी 13 जून को प्रेम मैरिज गार्डन मालपुरा रोड, दूदू में आयोजित होने जा रहे किसान सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए‌ अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में पधारने का आव्हान किया।

10 जून 2022 को प्रातः 9 बजे महला, 10 बजे झरना, 12 बजे बोराज, 1 बजे उगरियावास, 2 बजे गुड्डा बेरसल, 3 बजे बिचून, 4 बजे मौखमपुरा, 5 बजे अखेपुरा, 6 बजे गाड़ोता पहुचकर भाजपा और किसानों की मीटिंगे लेकर दूदू में होने जारहे किसान सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया। किसान सम्मेलन सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता अपनी अपनी पंचायत में अधिक से अधिक संख्या जुटाने का कार्य करें तथा बोराज मीटिंग में सरपंच सुरेंद्र सिंह मीणा, पूर्व सरपंच रूपनारायण कुमावत, उप सरपंच राजेश कुमार कुमावत, वार्ड पंच बनवारी लाल बेहरा, वार्ड पंच भगवान सहाय बैरवा, बाबू लाल राव, नाथू राम गौड़, धारा सिंह चौधरी,विजय सांखला, हनुमान लाल कुमावत,पूर्व पदाधिकारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष, पूर्व महामंत्री, शक्ति केंद्र संयोजक, शक्ति केंद्र प्रमुख, बूथ अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here