
दूदू/राकेश कुमार। अभी तक आपने कई ऐसी शादी देखी होगी लेकिन आज हम आपको ऐसी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं। जो बिल्कुल हटके है। ऐसी शादी के बारे में न तो आपने कभी सुना होगा और ना ही ऐसी शादी में कभी आप गए होंगे। जयपुर जिले के दूदू विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गैजी में नेशनल हाईवे पर स्थित खेजड़ी वाले बालाजी से गाय का बछड़ा परिणय सूत्र में बंधने जा रहा है। बछड़े के पिताजी पुजारी मालीराम ने बताया कि अजमेर जिले की ग्राम पंचायत रलावता के ग्राम गुंदली में देवनारायण महाराज के मंदिर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के 1 दिन पूर्व बछड़ा और बछडी की शादी होगी। जिसकी बारात ग्राम गैजी के खेजडी वाले बालाजी से शुक्रवार प्रातः 7:15 बजे बछड़े का दूल्हा श्रंगार कर गांव में चार भुजा मंदिर से बिंदौरी निकालकर रवाना हुई।

यह शादी बिल्कुल आम शादियों जैसी है जिसमें बाराती नाचते गाते बरात में शामिल हुए। वर पक्ष की ओर से वधु के लिए सोने चांदी के आभूषण एवं संपूर्ण श्रंगार ले जाया जाएगा। ग्वाला रतन वैष्णव ने बताया की बछड़े और बछिया की शादी धूमधाम से रलावता पंचायत के ग्राम गुंदली में देवनारायण मंदिर में कराई जायेगी इस शादी में वर-वधू दोनों पक्ष के लोग शामिल होंगे। और बारातियों का धूमधाम से स्वागत भी किया जायेगा। बछड़े को शादी के बाद देवनारायण मंदिर में रहने के लिए छोड दिया जायेगा। यह शादी बिल्कुल हटके थी।

सिर पर साफा बांधे दूल्हा बने बछड़े को देख हर कोई आश्चर्य से भरा हुआ था। उसे नए-नए कपड़े पहनाए गए थे। वर के रूप में बछड़े का नाम कृष्ण है जबकि वधू के रूप में बछिया का नाम राधा है। दोनों की शादी देवनारायण मंदिर में होगी। वहां मंडप तैयार किया गया। दोनों पक्ष के लोग उस मंडप में बैठेंगे। मंगल गीत गाकर पंडित मंत्रोचार कर दोनों की शादी संपन्न करवाएंगे। इस दौरान सैकड़ों महिला एवं पुरुष बछड़े दूल्हा की बारात लेकर गूंदली पहुंचे
