
फागी/मुकेश कुमार। धर्म परायण नगरी लसाडिया ग्राम में आज भारत गौरव आर्यिका रत्न 105 विज्ञा श्री माताजी की स संघ के पावन सानिध्य में चल रहे दो दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन हुआ जैन समाज के मीडिया प्रवक्ता राजाबाबू गोधा ने इस कार्यक्रम में शिरकत करते हुए अवगत कराया कि कार्यक्रम में प्रतिष्ठाचार्य डा.अभिषेक जैन शिक्षाचार्य दमोह के दिशानिर्देश में विभिन्न मंत्रोच्चारणों के बीच नवीन वेदी में मूलनायक जिन प्रतिमा श्री चंद्रप्रभु भगवान को मुख्य वेदी में स्थापित करने का सौभाग्य प्रेमचंद, जी कैलाशचंद जी, जी ओम प्रकाश जी, कमलेश कुमार जी, हितेश कुमार जी कासलीवाल परिवार जयपुर फागी वालों को प्राप्त हुआ, शांतिनाथ भगवान की जिन प्रतिमा विराजमान करने का सौभाग्य राजकुमार जी, राहुल जी लोंग्या लसाडिया, पार्श्वनाथ भगवान की जिन प्रतिमा विराजमान करने का सौभाग्य सुरेश चंद, महेश कुमार, ज्ञानचंद जी , विमल कुमार जी,मनीष कुमार जी लोंग्या परिवार लसाडिया को प्राप्त हुआ, सिद्ध भगवान की जिन प्रतिमा विराजमान करने का सौभाग्य संतोष कुमार -मंजू कासलीवाल परिवार फागी निवासी जयपुर को प्राप्त हुआ, कलशा रोहन एवं ध्वजारोहण स्थापित करने का सौभाग्य सुरेश कुमार, महेश कुमार, ज्ञानचंद , विमल कुमार,मनीष कुमार, लोंग्या परिवार लसाडिया को प्राप्त हुआ,मूल वेदी में छत्र लगाने का सोभाग्य भंवरी देवी, पारस कुमार, पवन कुमार, सुकुमाल कासलीवाल परिवार लदाना निवासी को प्राप्त हुआ।

गोधा ने अवगत कराया कि जिनालय में मूल नायक श्री चंद्रप्रभु भगवान की जिन प्रतिमा बहुत ही चमत्कारिक है,यह जिन प्रतिमा सम्वत 1568 पूर्व की यानी 511वर्ष पुरानी प्रतिमा है, इससे पूर्व प्रातः श्री जी का अभिषेक,महा शा़तिधारा, पूजन ,जाप्यानुष्ठान के बाद विश्व शांति महायज्ञ हुआ। कार्यक्रम में माधोराजपुरा जैन समाज ने आर्यिका संघ को पावन चातुर्मास हेतु श्री फल भेंट किया,इसी कडी में समे़लियां गांव में आगामी 19 जून को प्रस्तावित वेदी प्रतिष्ठा के पोस्टर का भी विमोचन किया गया।कार्यक्रम में ताराचंद जैन पूर्व सरपंच फागी, अग्रवाल समाज फागी के अध्यक्ष महावीर झंडा, फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा, केलास कासलीवाल, भागचंद कासलीवाल,माणक कासलीवाल, महावीर मोदी, सुरेश गंगवाल,पवन गंगवाल ,संतोष बजाज, त्रिलोक पीपलू फागी, सतनारायण कलवाड़ा ,पदम कंदोई, राजेंद्र बाकलीवाल, ओमप्रकाश सर्राफ, कमलेश वेद, पारस मित्तल माधोराजपुरा, महावीर सेठी, अरविंद सेठी नीमेडा, राजकुमार कासलीवाल चौरु शिखर चंद बाकलीवाल, अनिल अग्रवाल रेनवाल, हरिशंकर सोगानी,केलास बोहरा मोजमाबाद, ओमप्रकाश समेलिया, मनोज शाह चेनपुरा, जयकुमार जैन प्रमोद जैन धांधोली, अशोक कासलीवाल,तथा संतोष कासलीवाल जयपुर, सहित जयपुर, रेनवाल, माधोराजपुरा, फागी, चकवाड़ा,मोजमाबाद,चोरु,नीमेडा,मालपुरा, टोंक सहित काफी शहरों कस्बों से श्रावक श्राविकाओं ने कार्यक्रम में शिरकत कर सहभागिता निभाकर पुण्यार्जन प्राप्त किया।गोधा ने अवगत कराया कि उक्त आर्यिका संघ का कल सुबह 7.30 बजे फागी कस्बे में भव्य मंगल प्रवेश होगा तथा फागी गांव की सीमा पर सारा जैन समाज संघ की भव्य आगवानी करेगा।