मोजमाबाद पंचायत समिति मुख्यालय पर खेल मैदान की मांग को लेकर क्षेत्र के युवा होने लगे लामबंद: खेल स्टेडियम विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री सलाहकार दूदू विधायक बाबूलाल नागर को देंगे ज्ञापन, क्षेत्र की प्रतिभाओं को मिलेगा निखरने का मौका

0
341

दूदू/मोजमाबाद/सुरेन्द्र मोहन सैन। पंचायत समिति मुख्यालय मौसम आबाद मैं खेल मैदान कि कई वर्षों से चली आ रही मांग जोर पकड़ने लगी है इसे लेकर क्षेत्र के युवा लामबंद होने लगे हैं बुधवार को मोजमाबाद क्षेत्र के युवाओं ने बैठक का आयोजन कर मोजमाबाद में खेल मैदान विकसित करने के लिए विचार विमर्श किया तथा बैठक के दौरान युवाओं ने खेल स्टेडियम की मांग के लिए मुख्यमंत्री सलाहकार एवं दूदू विधायक बाबूलाल नागर को ज्ञापन देने का फैसला किया। ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि अब्दुल गफ्फार नागौरी ने बताया कि खेल स्टेडियम के अभाव में क्षेत्र की प्रतिभाएं निखर नहीं पा रही है। फिर भी क्षेत्र के छात्र-छात्राएं खेलों में मोजमाबाद का परचम लहरा रहे हैं मोजमाबाद पंचायत समिति मुख्यालय पर खेल मैदान विकसित होने से खेलों में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलेगा इसे लेकर सभी युवाओं की एक बड़ी बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें खेल मैदान की रूपरेखा बनाकर दूदू विधायक बाबूलाल नागर को ज्ञापन दिया जाएगा। खेल मैदान की मांग को लेकर ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि अब्दुल गफ्फार नागौरी, सद्दाम खान नागोरी, हुसैन बिलगान, आदित्य गहलोत व्यापार मंडल अध्यक्ष घासी राम प्रजापत फारुक देशवाली गुलफाम राजा रियाज खान अजीज देशवाली सीताराम सोयल फूलचंद लोदिया सहित कस्बे के सामाजिक संगठन के युवाओं ने खेल स्टेडियम विकसित करने के लिए आगामी बैठक आयोजित कर दूदू विधायक बाबूलाल नागर से खेल मैदान विकसित करने के लिए ज्ञापन दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here