
दूदू/मुकेश कुमार। मौजमाबाद तहसील के बिचून गांव में एक दलित परिवार ने प्राइवेट फाइनेंस कंपनी द्वारा मकान कुर्क करने से परेशान होकर परिवार सहित आत्महत्या की चेतावनी दी है। मीणा समाज के प्रवक्ता विजय मीणा ने बताया कि प्राइवेट फाइनेंस कंपनी द्वारा इस प्रकार से गरीब परिवारों को बिना नोटिस दिए घर से बेदखल कर दिया इस बात को लेकर दूदू मीणा समाज के अध्यक्ष रामकिशोर मीणा व सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष फूलचंद मीणा पूर्व चेयरमैन जोबनेर ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है।


मीणा समाज के प्रवक्ता विजय कुमार मंमाणा ने बताया कि पत्र में इस गरीब दलित परिवार को ऋण चुकाने के लिए फाइनेंस कंपनी द्वारा कुछ समय और दिया जाए वह उचित बकाया रकम वसूली जाए। समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि पिछले एक पखवाड़े में समाज में दुदु व भदुण (अजमेर) मैं जिस प्रकार की अनहोनी घटनाएं घटी है। उन को मध्य नजर रखते हुए इस परिवार ने जो थाना अधिकारी मौजमाबाद को पत्र लिखा है जिसमें 15 व्यक्तियों द्वारा आत्महत्या की चेतावनी दी गई है। जो वायरल हो रहा है यह बहुत ही गलत है समय रहते प्रशासन को इस ओर ध्यान देना अति आवश्यक है अन्यथा कहीं अनहोनी नहीं हो जाए।
