जागरण में 32 वर्षीय युवक में देवीय भाव आने पर बावडी में लगाई छलांग, पानी में डूबने से हुई मौत

0
316

बारां/मुकेश कुमार। जिले के सीसवाल कस्बे में स्थित पोखरा की बावड़ी पर आयोजित जागरण के दौरान देवीय सवारी (भाव) आने पर बावड़ी में छ्लांग लगा दी जिसकी पानी में डूबने से मौत हो गई थानाधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि पोखरा की बावड़ी पर मंगलवार रात को जागरण चल रहा था। इस दौरान कोटा के प्रेमनगर निवासी धर्मचंद किराड़ उर्फ बंटी (32) पुत्र बाबूलाल किराड़ में देवीय भाव आने पर रात करीब साढ़े 12 बजे बावड़ी में कूद गया। बहुत देर तक उसके बाहर नहीं आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस जाप्ते ने युवक को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन बावड़ी में पानी ज्यादा होने के कारण सफलता नहीं मिली। पुलिसकर्मियों ने लोगों की सहायता से बावड़ी पर इंजन लगाकर पानी निकाला। पानी कम होने पर बुधवार सुबह करीब छह बजे युवक का शव बावड़ी से बाहर निकाला गया। इसके बाद शव को कस्बे के अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों ने मृतका पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया। इस पर पुलिस ने परिजनों की समझाइश कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here