जयपुर जिला परिषद में चल रहा शिक्षकों का धरना प्रदर्शन चौथे दिन समाप्त

0
139

जयपुर/राकेश कुमार। शिक्षक भर्ती 2013 में नियुक्त शिक्षक जिला परिषद जयपुर में स्थायीकरण एवं नोशनल परिलाभ के लिए सोमवार से धरने पर बैठे हुए थे। जिन्होंने गुरूवार को धरना समाप्त किया। शिक्षकों का कहना है कि हम परिविक्षाकाल पूर्ण होने के बाद दो वर्ष से दर्जनों बार विभिन्न अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके है। पर कोई कार्यवाही नहीं हुई राजस्थान के लगभग सभी जिलों में इस भर्ती का स्थायीकरण एवं नोशनल परिलाभ दिया जा चुका है। जबकि हम लगभग 950 शिक्षक राजधानी में रहकर भी एक ही भर्ती में लगे साथियों से वेतनमान में पिछड़े हुए हैं। शिक्षकों ने स्थायीकरण एवं नेशनल परिणाम के लिए जयपुर जिला परिषद में 4 दिन तक शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया। रतनलाल सामोता ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी धरनार्थी शिक्षकों ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जयपुर से मिलने पर उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले सप्ताह डीईसी की मीटिंग में आपका स्थायीकरण कर देंगे और अगर नहीं कर पाते हैं तो आप 16 जून को मुझे अवगत करवा देना। इस पर सभी शिक्षकों ने सहमत होकर 16 जून तक धरना स्थगित किया। इस दौरान रतनलाल सामोता, सुरेंद्र चौधरी, गोविंद नारायण शर्मा, निर्मल जग्रवाल, मुकेश तंवर, कैलाश कुमावत, श्रवण कुमार वर्मा, राजेंद्र सिंह कुमावत, दया चंद मीणा, रामअवतार कांवरिया, सुरेश कुमार अटल, कैलाश सैनी, बबली सैनी, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, ओमप्रकाश मौर्य, सुनीता कुमारी, सरिता गुर्जर, सरोज कुमावत, राकेश गुर्जर, विजय कुमावत, शालू शर्मा, सुमन यादव सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here