किसान सम्मेलन लेकर बोराज में मीटिंग, सैकड़ो कार्यकर्ता सम्मेलन में लेंगे भाग

0
156

दूदू/मुकेश कुमार। विधानसभा के कस्बा बोराज में भाजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग आयोजित की गई। एवं जनसंपर्क कर ग्रामवासियों से आगामी 13 जून को प्रेम मैरिज गार्डन मालपुरा रोड, दूदू में आयोजित होने जा रहे किसान सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए‌ अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में पधारने का आव्हान किया। इस दौरान भाजपा ओबोसी मोर्चा प्रदेश महामंत्रि रामस्वरूप खोरानीया, भाजपा के किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रामेश्वर कड़वा, बोराज सरपंच सुरेंद्र सिंह मीणा, पूर्व सरपंच रूपनारायण कुमावत, उप सरपंच राजेश कुमार कुमावत, वार्ड पंच बनवारी लाल बेहरा, वार्ड पंच भगवान सहाय बैरवा, बाबू लाल राव, नाथू राम गौड़, धारा सिंह चौधरी, दीनदयाल बछेर सहित अन्य जिला व मण्डल पदाधिकारीगण व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here