शिक्षकों का जयपुर जिला परिषद में तीसरे दिन भी धरना जारी, बढती जा रही धरनार्थियों की संख्या

0
312

जयपुर/राकेश कुमार। शिक्षक भर्ती 2013 में नियुक्त शिक्षक जिला परिषद जयपुर में स्थायीकरण एवं नोशनल परिलाभ के लिए तीसरे दिन भी शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन जारी है। और धरनार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिला परिषद में तीसरे दिन शिक्षकों की संख्या बढकर 50 हो गई है। शिक्षकों का कहना है कि हम परिविक्षाकाल पूर्ण होने के बाद दो वर्ष से दर्जनों बार विभिन्न अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके है। पर कोई कार्यवाही नहीं हुई राजस्थान के लगभग सभी जिलों में इस भर्ती का स्थायीकरण एवं नोशनल परिलाभ दिया जा चुका है। जबकि हम लगभग 950 शिक्षक राजधानी में रहकर भी एक ही भर्ती में लगे साथियों से वेतनमान में पिछड़े हुए हैं। शिक्षकों ने कहा की जब तक हमारा हक हमें नहीं मिल जाता तब तट हम शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। धरना प्रदर्शन में रतनलाल सामोता, रामावतार कंवरिया, महेंद्र वर्मा, प्रकाश, चंद कुम्हार, राम रतन सैनी, सुरेंद्र चौधरी, रामकिशोर गुर्जर, चौथमल कुमावत, किशन लाल शर्मा, सुनीता कुमारी, बबली सैनी, दीपिका शर्मा गोविंद नारायण शर्मा, मुकेश, कुमार तंवर, कैलाश चंद सैनी, महेश कुमार, लोकेश कुमार जांगिड़, कमलेश कुमार अंकुर, जितेंद्र भारद्वाज, लक्ष्मी दत्त वर्मा, मन्नान खान, विजेंद्र राठौड़, हेमलता मीणा, शालू शर्मा, सरिता गुर्जर, राकेश गुर्जर सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here