विद्यालय प्रशासन ने किया बोर्ड परीक्षा के मेघावी छात्रों का सम्मान

0
173

फागी/रामबिलास जोशी। उपखंड क्षेत्र की मांदी पंचायत क्षेत्र के ग्राम रामपुरा रेलवे क्षेत्र में संचालित न्यू ब्राईट मून पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र अंकित जाट ने 92%अंक प्राप्त कर विद्यालय एवम् क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसी प्रकार सचिव शंकर लाल चलावरिया ने बताया कि विद्यालय के छात्रा पूजा सैनी 89%, छात्र हंसराज ने 85.60, अंकित चलावरिया ने 84.80, एवं दिनेश भाखर ने 84.20% सहित अनेक मेघावी विद्यार्थियों के तिलक लगाकर माला पहनाते हुए मीठा मुंह करवाया तथा सभी मेघावी विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित अभिभावकों के साथ साथ सभी छात्रों को बधाई दी । इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य रामनिवास चौधरी ने कहा कि ऐसे माता-पिताओं का जिन्होंने ऐसे पुत्र पुत्रियों को जन्म दिया जिन्होंने अपने माता-पिता परिवार क्षेत्र का नाम रोशन किया है हम ऐसे मेधावी छात्र-छात्राओं माता-पिताओं व परिवारजनों के आभारी रहेंगे।इस मौके पर रमेश चलावरिया, सहसंस्थापक कैलाश जितरवाल धर्मेंद्र चौधरी रामजीलाल चौधरी ने विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना की। और विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहने पर छात्रों का आभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here