
फागी/मुकेश कुमार। धर्म परायण नगरी लसाडिया ग्राम में आज भारत गौरव आर्यिका रत्न 105 विज्ञा श्री माताजी की स संघ के पावन सानिध्य में , प्रतिष्ठाचार्य डा.अभिषेक जैन शिक्षाचार्य दमोह के दिशानिर्देश में विभिन्न मंत्रोच्चारणों के बीच दो दिवसीय चल रहे वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव में श्री भागचंद -कांता देवी पाटनी विवेक विहार जयपुर ने झंडारोहण कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ ,जैन समाज के मीडिया प्रवक्ता राजाबाबू गोधा ने इस कार्यक्रम में शिरकत करते हुए अवगत कराया कि कार्यक्रम में श्री जी का अभिषेक शांतिधारा बाद गुरु आज्ञा, आचार्य निमंत्रण के बाद बेन्ड बाजो के द्वारा सोभाग्यवती महिलाओं के द्वारा भव्य घट यात्रा निकाली गई,यह घटयात्रा कस्बे में होती हुई वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव स्थल पर पहुंची, जहां पर महिलाओ द्वारा मंडप शुद्धि की गई,बाद में भागचंद- कान्ता देवी पाटनी परिवार विवेक विहार जयपुर ने झंडारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम में मुख्य मंगल कलश स्थापना ओम प्रकाश, ललित कुमार जैन फागी, चित्र अनावरण महावीर कुमार-मनीष अजमेरा फागी के दिशानिर्देश में एडवोकेट विनोद जैन चकवाड़ा तथा प्रवक्ता राजाबाबू गोधा ने किया, दीप प्रज्वलन सोहनलाल, महावीर प्रसाद, सत्येंद्र कुमार , सुकुमार झंडा परिवार फागी ने किया,द्वव्य पुण्यार्जक सुरेंद्र कुमार- सुनिता पंसारी फागी,मण्डप उद्घाटन नरेंद्र कुमार, अनिल कुमार ,अनुज कुमार कासलीवाल फागी, वेदी पुण्यार्जक ताराचंद -वीरेंद्र कुमार दोसी लसाडिया वाले फागी, वालों ने पुण्य लाभ अर्जित किया। इससे पूर्व आर्यिका श्री ने अपने मंगलमय उद्बोधन में श्रावकों को संबोधित करते हुए कहा कि मन में आस्था का भाव ही भगवान तक पहुंचाता है,आस्था ही एक दिन भक्त को भगवान बना देती है, इसलिए प्रत्येक जीव को आस्थावान होना चाहिए।दोपहर को याग मंडल विधान की पूजा हुई ,सांयकाल आनंद यात्रा, महाआरती तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम हूए। कार्यक्रम में 9 जून को विश्व शांति महायज्ञ, नवीन वेदी में जिन प्रतिमाएं विराजमान होंगी।