महादेव के मृतक पुजारी के परिवार को अध्यक्ष शर्मा ने 5 लाख रुपए की मदद की घोषणा की

0
176

बूंदी/मुकेश कुमार। शहर में डोबरा महादेव में लाखेरी निवासी पुजारी विवेकानंद शर्मा की हत्या के बाद से मृतक व्यक्ति के परिवार को आर्थिक सहायता नौकरी तथा केस को स्पेशल स्कीम ऑफिसर में रखने की मांग की गई थी जिसके बाद अखिल भारतीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा ने ब्राह्मण समाज के धरने मे मौके पर पहुचकर 5 लाख रुपये की घोषणा की गई । साथ ही महासभा के पवन शर्मा बोराज ने बताया की धरने पर परिवार जनों की सहमति के बाद राज्य सरकार की ओर से केस को स्पेशल स्कीम ऑफिसर में डाला गया प्रशासन की ओर से 5 लाख रुपए दिए जाने साथ ही मृतक व्यक्ति के परिवार के एक सदस्य को संविदा कर्मी के रूप में नगर परिषद में नौकरी दी जाने का आश्वासन भी दिया गया ।धरने पर मौजूद सभी समाजबंधुओ की और प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा ने अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर जिला जयपुर ग्रामीण महासभा कार्यकारिणी के जिलाध्यक्ष जगदीश शर्मा,प्रदेश मंत्री मोहित गौतम समाजसेवी राधाकृष्ण शर्मा दयापूरा,सचिन चाकसू,बलराम गौतम चाकसु, भवनेश बोराज आदि सभी समाजबंधुओं ने शोक संवेदना व्यक्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here