
दूदू/राकेश कुमार। विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दांतरी के ग्राम किल्ला में तीन जगह पर चल रहा मनरेगा योजना कार्यों में श्रमिकों की ऑनलाइन हाजरी दर्ज नहीं होने पर हंगामा कर डाला। मनरेगा योजना में कार्यस्थल पर पहुंचने वाले श्रमिकों की ऑनलाइन हाजरी वेबसाइट के नहीं चलने के कारण नहीं हो पा रही। जिसके कारण श्रमिकों को कार्यस्थल से बैरंग लौटना पड़ रहा है। लगातार दो-तीन दिन से वेबसाइट नहीं चलने के कारण लगभग 350 श्रमिकों को कार्यस्थल पर जाने के बाद ऑनलाइन हाजरी नहीं होने पर घर लौटना पड़ रहा है। मनरेगा श्रमिकों ने बताया कि लगातार दो-तीन दिन मनरेगा कार्य स्थल पर पहुंचने के बाद ऑनलाइन हाजिरी नहीं हो रही है। जिससे हम बिना मजदूरी के ही घर वापस लौट रहे हैं। घर से सुबह जल्दी निकलने के बावजूद भी वेबसाइट नहीं चलने पर हाजिर भी नहीं हुई। और बताया कि ऑनलाइन हाजरी सिस्टम नहीं चलने के कारण परेशान होकर वापस घर जाना पड़ता है। ऑनलाइन सिस्टम की जगह ऑफलाइन हाजरी की जाए जिससे हमें रोजगार मिल सके। मनरेगा मेटों ने बताया की ग्राम पंचायत दांतरी के ग्राम किल्ला में गुर्जरों की नाडी पर किल्ला 120 श्रमिक, सार्वजनिक तालाब खुदाई किल्ला 120 श्रमिक, सार्वजनिक तालाब खुदाई कार्य किल्ला 111 श्रमिक काम कर रहे हैं। जिनकी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं होने पर वापस घर लोट गए।

‘इनका कहना है-
नेट नहीं चलने की समस्या होगी तो एईएन जेईएन को अवगत करवा दूंगा। इस समस्या का जल्द ही समाधान हो जाएगा। ऑनलाइन हाजरी पूरे राजस्थान में हो रही है ऐसी कोई समस्या नहीं आ रही है एक बार मेट मेरे से या एईएन जेईएन से बात कर ले। मेट ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं कर पा रहे होंगे। किसमें यह समस्या आ रही है जिससे मनरेगा श्रमिकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज हो सके।
भूराराम बलाई विकास अधिकारी दूदू
ऑनलाइन हाजरी सिस्टम नहीं चलने के कारण तीन जगहों पर चल रही मनरेगा योजना कार्य से करीब 350 श्रमिक बिना काम किए ही वापस लौट रहे हैं। ऑनलाइन हाजरी नहीं होने पर भी श्रमिक कार्यस्थल पर रोजाना हंगामा खड़ा करते हैं। और नेट की समस्या के कारण मस्ट्रोल भी दर्ज नहीं हो रही है। श्रमिकों का कार्य वेतन नहीं आने मनरेगा कार्यस्थल पर हंगामा करते हैं।
मुकेश गुर्जर, रामजीलाल गुर्जर, निरमा (मेट)