
जयपुर/मुकेश कुमार। मनोहरपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए नावा नागौर में नमक व्यापारी जयपाल पूनिया हत्याकांड में फरार वांछित मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर कब्जे से एक देशी कट्टा एवं एक कारतुस जप्त किया।पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा वांच्छित फरार अपराधियों के चलाये जा रहे घडपकड अभियान के दौरान जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के द्वारा अभियान के तहत समस्त सैक्टर प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये हुये है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली विद्या प्रकाश एवं वृत्ताधिकारी वृत्त शाहपुरा सुरेन्द्र सिह कृष्णिया द्वारा निर्देशों की पालना में मनीष कुमार शर्मा पु.नि. थानाधिकारी, मनोहरपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। प्राप्त निर्देशों की पालना में थानाधिकारी पुलिस थाना मनोहरपुर के नेतृत्व में थाना हाजा के मुलाजमानो की विशेष टीम का गठन किया जाकर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। 7 जून को गश्त के दौरान पुलिस दल को सुचना मिली की एक व्यक्ति जिसके पास अवैध हथियार है जो खोरालाडखानी स्टैण्ड से दौसा गठवाडी जाने की फिराक मे है। जिस पर थाना से गठीत द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुये खोरालाडखानी स्टैण्ड पर व्यक्ति एक जो पुलिस जाप्ता व सरकारी वाहन को देखकर भागने लगा जिसको हमराह जाप्ता की मदद से पकड़ कर नाम पता पुछा तो आरोपी ने अपना नाम राजेश रावत पुत्र रोहिताश जाति गुर्जर उम्र 26 साल निवासी रूप सराय थाना नांगल चौधरी जिला महेन्द्रगढ हरियाणा होना बताया जिसकी तलाशी ली गई तो पेन्ट के पिछे की जैब में एक देशी कट्टा तथा सामने की जैब में एक जिन्दा कारतुस मिला जिससे उक्त देशी कट्टा व कारतुस अपने कब्जे मे रखने का लाईसेन्स/अनुज्ञापत्र बाबत पूछा तो अपने पास कोई लाईसेन्स नहीं होना बताया जिसका उक्त कृत्य अवैध हथियार को अपने कब्जे मे रखना पाया जाने पर थाना हाजा पर आर्मस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी से पुछताछ पर बताया की आरोपी नावा नागोर में नमक व्यापारी जयपाल पुनिया हत्या काण्ड का मुख्य आरोपी है तथा आरोपी पुलिस थाना खेतड़ी मे मारपीट व जान लेवा हमले मे एक वर्ष से है फरार जो फरारी मे छुपने के लिये दौसा की तरफ जाने वाला था। आरोपी नागल चोधरी पुलिस थाने का हार्डकोर व हिस्ट्रीशीटर है तथा आरोपी के विरुद्ध थाना खेतड़ी के डाबला व शिमला में बैंक में डैकेती का प्रकरण दर्ज है मुल्जिम से अनुसंधान जारी है जिससे ओर भी वारदातो का खुलासा होने की सम्भावना है।