
नागौर/मुकेश कुमार। आगामी विधानसभा चुनाव में जो पार्टिया समाज की अनदेखी करेगी उस पार्टी पर रेगर समाज मंथन कर अपना फैसला करेगी। यह बात नागौर जिले के डीडवाना तहसील के खरेशर गांव में गंगा माता मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में समारोह की अध्यक्षता करते हुई बीएल नवल आईएस सेवानिवृत्त एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा अपने संबोधित कर रहे थे। बीएल नवल ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान के कांग्रेस पार्टी को वर्षों से वोट देता आ रहा है और कांग्रेस पार्टी रैगर समाज के साथ में अनदेखी करती आ रही है इस अनदेखी के कारण रेगर समाज के युवा कांग्रेस को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर अपना रुख अपना रहे हैं।

बीएल नवल ने मंच के माध्यम से चेतावनी देते हुए डीडवाना विधायक चेतन डूडी के सामने आगाह करते हुए कहा कि रेगर समाज की पीड़ा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचाएं अन्यथा आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सोचना पड़ेगा, समारोह के मुख्य अतिथि डीडवाना विधायक चेतन डूडी ने अपने उद्बोधन में कहा कि रेगर समाज का कांग्रेस कमेटी हमेशा सम्मान करती आ रही है आज 200 विधायकों में एक विधायक बगरू विधानसभा से रैगर समाज का प्रतिनिधित्व करती है जो टिकट कांग्रेस ने ही दिया था।

रैगर समाज की उचित मांग से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अवश्य अवगत करवाउगा और शीघ्र ही रैगर समाज की समस्याओं का निराकरण भी करवाने की कोशिश करूंगा, रैगर समाज को जनसंख्या के अनुरूप संगठन में उचित प्रतिनिधित्व दिलवाने आश्वासन देता हूं। इस पर रैगर समाज के लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। समारोह को रामदयाल वर्मा सरपंच कलवाड़ा,,पूर्व प्रधान नावा प्रियंका देवी, अशोक चौहान पूर्व जिलापरिषद नागौर,कुचामनसिटी निवासी खिवकरण डबरिया विधायक प्रत्याक्षी, श्रवण नवल, जगदीश कुर्डिया मुंबई,मुकेश कुमार गाडेगावलिया पत्रकार, मांगीलाल बालोटिया खरेश, मंजू कंवर पंचायत समिति सदस्य खरेश,पदम सिंह पूर्व सरपंच खरेश ने भी सम्बोधित किया। समारोह में पांच छः हजार से ज्यादा संख्या में रैगर समाज ने भाग लिया।
