एसीबी ने 10 हजार की घूस लेते बस्सी नागान पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा, नामांतरण तस्दीक की एवज में मांगी थी रिश्वत

0
131

जोबनेर/मुकेश कुमार।‌ जयपुर ग्रामीण बस्सी नागान जोबनेर एसीबी ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए पटवारी को दस हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। पटवारी ने बख्शीश नामा के नामांतरण के तस्दीक करने की एवज में रिश्वत ली थी। पीड़ित ने कुछ घंटों पहले एसीबी कार्यालय में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत पर एसीबी के अधिकारियों ने कुछ देर बाद ट्रैप करने का जाल बिछाया। मामले की जांच करके बस्सी नागान पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक भगवान लाल सैनी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी कार्यालय पहुंचकर पटवारी द्वारा नामांतरण तस्दीक करने के मामले में 10 हजार रुपए रिश्वत के लेने की मांग करने की शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित अपनी पत्नी एवं छोटे भाई की पत्नी के नाम से बख्शीशनामा के नामांतरण का तस्दीक करवाने के लिए फाइल लगाई थी। जिस पर पटवारी इस काम को करने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत के लिए परेशान कर रहा था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजपाल गोदारा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन करवाया गया। उप अधीक्षक पुलिस अभिषेक पारीक की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। पटवारी राहुल त्रिवेदी पुत्र रमाकांत त्रिवेदी निवासी महाराजा कॉलोनी तीन दुकान मुरलीपुरा सीकर रोड जयपुर को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी अधिकारियों द्वारा रिश्वत के मामले में गिरफ्तार पटवारी के आवास व अन्य ठिकानों पर तलाश जारी है। महानिदेशक भ्रष्टाचार ब्यूरो दिनेश एमएन के निर्देशन में पूछताछ जारी है। पटवारी की नौकरी 3 साल पहले ही यहां लगी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here