
सोजत/बाबूलाल पंवार। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वित्त मंत्रालय की ओर से पूरे देश में 6 से 12 जून तक आइकॉनिक सप्ताह मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत बुधवार को पाली जिला मुख्यालय स्थित मिंट होटल सभागार में सभी बैंकों की ओर से विशेष क्रेडिट आउटरीच कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एजीएम एसबीआई ने बैंकों की ओर से लाभार्थियों के बीच विभिन्न ऋण योजनाओं से संबंधित चेक एवं ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए। इसके अलावा पिछले वित्तीय वर्ष में बेहतर कार्य करने वाले बैंक शाखाओं के अधिकारी, स्टाफ सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीसी/सीएसपी को भी सम्मानित किया। जिसमे एफआईए बीसी के सीएसपी दरिया सैनी को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान लोगों को वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम की जानकारी भी दी गई।