
पाली/बाबूलाल पंवार। जिले के थाना रास ने अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अंग्रेज शराब की दस पेटी जप्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ में एक का को भी जप्त किया। पाली पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया की 7 जून को रास थानाधिकारी को मुखबिर खास सूचना दी की ब्यावर से रास की तरफ एक मारूती कार सियाज नम्बर जिसमे तीन जवान उम्र के व्यक्ति सवार है तथा भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की पेटीया रखी हुयी है। जो ब्यावर से लाम्बिया की तरफ जा रही है। अगर तुरन्त नाकाबन्दी की जाये तो भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी जा सकती हैं। ईत्तला विश्वसनीय होने से अवैध शराब से भरी हुयी कार की धरपकड़ के लिये थानाधिकारी गोपाल राणा उप निरीक्षक पुलिस थाना रास मय जाप्ता के नेतृत्व में टीम गठित कर रास से लाम्बिया जाने वाली रोड पर रास गौशाला के पास घुलेट पहुंच नाकाबन्दी शुरू की गई। नाकबन्दी के दौरान एक सफेद रंग की मारूती कार सियाज आती हुई नजर आई जिसको थानाधिकारी मय जाप्ता बावर्दी द्वारा हाथ का ईशारा देकर रूकवाया तो चालक कार को भगाने लगा जिसको थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा घेरा देकर रोका व रोड के साईड में खड़ा करवाया तो कार में ड्राईवर सहित तीन जवान उम्र के व्यक्ति बैठे थे जिनको कार भगाने बाबत पुछा तो तीनो हडबडाने लगे। घबराये हुए होने से तसल्ली देकर पुछताछ की गई तो कार में अवैध अंग्रेजी शराब के कार्टुन भरे हुऐ होना बताये टीम द्वारा थाना हल्का क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी की धरपक्कड़ में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुये आरोपी पंकज दाधीच बाह्यम्ण, शिशपाल उर्फ सुरेन्द्र जाट, कवरीलाल मेघवाल निवासी मेडतासिटी जिला नागौर गिरफ्तार किया जाकर अवैध अंग्रेजी शराब की 10 पेटीयां सहित कार को जप्त कर मौके पर सम्पुर्ण कारवाई की गयी।