पवालिया सरपंच रामराज चौधरी ने किया छात्र-छात्राओं व को शिक्षकों का सम्मान

0
165

फागी/रामबिलास जोशी। उपखंड क्षेत्र के समीप पंवालिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर संचालित ज्ञानदीप विद्या मन्दिर सी.से. स्कूल की छात्रा गीता सिंह ने 12 वीं कला वर्ग में 94.60% अंक प्राप्त कर विधालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया तथा विधालय का परिणाम 100% रहने पर विधालय पहुंचकर शाला निदेशक अनवर हुसैन सहित स्कूल के सभी अध्यापकों को ग्राम पंचायत पवालिया सरपंच रामराज चोधरी ने बधाई दी है। इस मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं व विद्यालय के अध्यापकों को ग्राम पंचायत के सरपंच रामराज चौधरी ने कहा कि धन्य हो ऐसे माता-पिता को जिन्होंने ऐसी लाडली को जन्म दिया,जिसने 94.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। छात्रा गीता सिंह से अन्य छात्र-छात्राओं को भी सीख लेते हुए अच्छे अंको से पास होने की ललक पैदा करनी चाहिए। इस मौके पर स्थानीय सरपंच रामराज चौधरी ने उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया तथा सभी शिक्षकों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक अनवर हुसैन, नवरत्न बेरवा, गुंजन शर्मा ,अंजली जांगिड़, गांव के गणमान्य नागरिक राजू बेरवा कमलेश मीणा कल्याण सिंह रामेश्वर जाट सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।