दूदू विधानसभा में 1अरब 3.7 करोड की लागत से बनेंगे ओवरब्रिज

0
236

दूदू/मुकेश कुमार। विधानसभा में ओवरब्रिज के लिये सांसद ने एक अरब तीन करोड़ सात लाख रुपये स्वीकृत करवाये। अजमेर सांसद भगीरथ चौधरी ने बताया कि मौजमाबाद पंचायत समिति के ग्राम महला 24 करोड़ रुपए , मोखमपुरा 23.5 करोड़ रुपए, दूदू पंचायत समिति के पडासोली 24 करोड़ रुपये विधानसभा के राष्ट्रीय राजमार्ग 47 गुजर रही है। रोड पर करते वक्त आये दिन दुर्घटनाए हो रही थी। अजमेर सांसद भगीरथ चौधरी ने बताया कि अपने तीन साल के कार्यकाल ओर नरेन्द्र मोदी के 8 वर्ष – सेवा, सुशासन और गरीब कल्याणकारी कार्यकाल से अजमेर संसदीय क्षेत्र में सड़क विकास के हो रहे हैं। नए आयाम स्थापित केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने क्षेत्र में नवीन ओवरब्रिज और फ्लाईओवर निर्माण की स्वीकृति जारी की। एनएच 47 पर महला में 24 करोड़ रुपए,मोखमपुरा में 23.5 करोड़ रुपए,पड़ासोली में 24 करोड़ रुपए, बांदरसिंदरी में 22.57 करोड़ रुपए, हरमाड़ा चौराहा पर 17.19 करोड़ रुपए, रेलवे स्टेशन-किशनगढ़ एयरपोर्ट चौराहा पर 22 करोड़ रुपए सराधना में 15 करोड़ रुपए, खरवा में 15 करोड़ रुपए,पाटन और दातरी में स्वीकृत किये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here