बगरू रैगर समाज की भव्य लाइब्रेरी, एक सौ छात्र- छात्राए अध्यनरत

0
158

बगरू/मुकेश कुमार। रैगर समाज की शिक्षा के प्रति सोच जबरदस्त देखने को मिली। बगरू रैगर रेगर समाज ने स्थानीय छात्र छात्राओं शिक्षा की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए भव्य लाइब्रेरी का निर्माण करवाया जिसमें अब तक सत्तर लाख रुपए से ऊपर लग चुके है। मनमोहक लाइब्रेरी को देखने के लिए लोग आते रहते हैं रैगर समाज ही नहीं सभी समाज के बच्चे लाइब्रेरी में अध्ययनरत है। लाइब्रेरी के अंदर मुख्य द्वार के सामने ज्ञान का प्रतीक बाबा साहब बी आर अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित है अंदर घुसते ही बाबा साहब को नमन किए बगैर कोई नहीं रह सकता। लाइब्रेरी संपूर्ण सुविधा युक्त हैं। लाइब्रेरी में पढकर समाज के कई छात्र छात्राओं ने सरकारी नौकरी प्राप्त की है बिजनेस में भी अपना पांव पसारे हैं रामनिवास मेहता इसी लाइब्रेरी में पढ़कर तहसीलदार की पोस्ट पर नियुक्त होने वाले पहले छात्र नहीं है इससे पूर्व भी कई छात्र-छात्राएं सरकारी नौकरियां प्राप्त की है। अध्यक्ष भगीरथ राम भण्डारी, उपाध्यक्ष रामगोपाल मुंडोतिया, मुन्ना लालमुंडोतिया, सचिव सीताराम कटुमरिया, रामनिवास मेहता तहसीलदार, गिरधारी लाल भण्डारी वरिष्ठ अध्यापक, जगदीश प्रसाद भण्डारी,रामसहाय मुंडोतिया आदि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here