
सोजत/बाबूलाल पंवार। पूर्व सचिव एवं मुख्यमंत्री सलाहकार निरजंन आर्य के चंडावल पहुंचने पर राजेंद्र लहर के नेतृत्व में ग्रामीणों नें माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान मौके पर विरेन्द्र पुनिया, ओमप्रकाश मारु, कालू भाई मारु, गोविंद दवे, मनीष पालरिया, बालमुकुंद गहलोत, सत्यनारायण टॉक, घेवरचंद भाटिया, सरपंच चंडावल, सत्यनारायण गुर्जर, बंसीधर वैष्णव, निर्मल धवन देव आदि मौजूद रहै।