
सांगानेर/मुकेश कुमार। श्री राम जन मंडल सेवा समिति की मीटिंग स्वामी जीवराम महाराज के गुरुद्वारा में स्वामी भगवान दास महाराज की अध्यक्षता में गुरु पूर्णिमा मानने एवं ब्रह्मलीन स्वामी रूपदास महाराज की चद्दर रश्म पर विचार विमर्श किया गया। जिसमे पूर्व पार्षद बाबू लाल दोतानिया, ने रामजन मण्डल के पीठाचार्य के पद पर स्वामी भगवानदास महाराज का नाम का प्रस्ताव रखे जिस पर संपूर्ण समाज ने दोनो हाथ खड़े कर समर्थन किया। रूप चंद रेहड़ियां पूर्व जिलाध्यक्ष बसपा एवम् बाबूलाल दोतानिया ने सम्बोधित करते हुए संतो की विचार धाराओं को जन जन तक प्रचार प्रसार करने पर बल दिया और स्वामी जीवाराम महाराज के द्वारा किए गए कार्यों से अवगत करवा। समाज को एक सूत्र में बांधे रखने हेतु, समाज को एकजुटता दिखाकर आगे बढ़ने पर जोर दिया। जिसमें मुकेश कुमार गाड़ेगावलिया पत्रकार, ने रूढ़िवादी परम्परा को छोड़कर आगे बढ़ने बल दिया। गुरू पूर्णिमा धूमधाम से मानने का प्रस्ताव पारित किया।
मीटिंग में श्री श्री 108 भगवानदास महाराज पीठाचार्य, श्री श्री 108 कृष्णा नंद महाराज, श्री श्री 108 रघुवरदास महाराज,श्री श्री 108 प्रहलाद दास महाराज,श्री श्री 108 जगदीश महाराज, श्री श्री 108 नंदेश्वर नाथ महाराज,श्री श्री 108 मांगू राम महाराज, श्री श्री 108 ज्ञानानद महाराज, श्री श्री 108 भागीरथ महाराज महंत सूरजमल चंदलाई, रामबाबू रामचचंद्रपुरा, कैलाश खरकड़ा,हीरालाल खारडा जामडोली, भानूप्रकाश जलूथरिया, सांगानेर, ताराचंद रामलाल, लेखराज आमेर, गोपाल निमेड़ा,यादराम जाटवा हिम्मतपुरा, कोटवाल जगदीश झालाना,रामस्वरूप बीड सूरतरामपूरा, महंत छीतर मल मेंहदवास अध्यक्ष स्वामी रूपदास धर्मशाला, पूरण मल जलुथरिया अध्यक्ष रामजन मण्डल सेवा समिति,के एल साठीवाल उपाध्यक्ष, सत्यनारायण मंडावरिया महामंत्री, हरिनारायण नगलिया, गंगाराम महेश नगर, हरिनारायण मंडावरिया आमेर, रामकरण खरकड़ा सहित समाज उपस्थित थे।