
सोजत/बाबूलाल पंवार। पाली में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जन जागृति दौड रंन फार एनवायरनमेट का आयोजन किया गया जिसमें जिला कलेक्टर नमित महेता पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यत विधायक ज्ञानचंद पारख काग्रेस नेता केवलचंद गुलेच्छा आर ओ राहुल शर्मा की उपस्थिति में जिला कलेक्टर नमित महेता ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया यह रैली डिस्ट्रिक्ट क्लब से रवाना होकर सूरजपोल सर्किल गाँधी मूर्ति सर्किल, बागड कालेज, शिवाजी सर्किल होते हुऐ पून डिस्ट्रिक्ट क्लब आकर समापन हुई।