विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार ने घर-घर नल योजना का किया शुभारंभ

0
283

दूदू/मुकेश कुमार। केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही घर घर नल योजना का शुभारंभ दूदू विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार बाबूलाल नागर ने रविवार को ग्राम पंचायत रहलाना के राजस्व गांव बेनीखेड़ा व कैरिया बुजुर्ग में शुभ मुहूर्त अनुसार शुभारंभ किया गया। जिसमें सरपंच नंदू देवी गुर्जर, उपसरपंच शिवदयाल चौधरी व सभी कांग्रेस कार्यकर्ता खाजू शाह, भागचंद जैन, मदन चौधरी, पाचू गुर्जर, रतन सेन, प्रधान गुर्जर, कालू गुर्जर, राजवीर गुर्जर, सुरेश गुर्जर, घासीराम पोसवाल, सत्य नारायण साहू, रामदेव गुर्जर, माधू नाथ, मूलचंद गुर्जर, श्ररवन टेपण, रतन मीणा, नोरत गुर्जर, समाज सेवी घासीराम गुर्जर और सभी ग्रामवासी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here