राजीव सीनियर सेकंडरी विद्यालय खेजडावास के छात्रों ने रचा कीर्तिमान

0
461

दूदू/बोराज/मुकेश कुमार। राजीव सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेजड़ावास के कक्षा बारहवी विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों ने सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देकर एक बार फिर कीर्तिमान स्थापित किया है। संस्था निदेशक ताराचंद कुमावत ने सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों कोबधाई देते हुए विद्यार्थियों को सम्मानित किया।कुमावत व संस्था के सीनियर अध्यापक मोहन सिंह बारेठ ने बताया की 80 % से अधिक 32 छात्र छात्राओं का विद्यालय में सम्मान किया गया। ग्राम पंचायत बोराज के गांव सूरपुरा की जांगू ओ की ढाणी का नाम रोशन किया विद्यालय में प्रथम स्थान पर रवि चौधरी पुत्र रामेश्वर लाल जांगू ने 96%, दूसरा दूसरा स्थान दूसरा स्थान देवाशीष चौधरी पुत्र लक्ष्मण सिंह जांगू ने 94.80% ने अपना, माता पिता, अपना परिवार, गांव का नाम रोशन किया है, इस मौके पर धन्ना लाल जांगू, रामकरण जांगू, रामेश्वर लाल जांगू, लक्ष्मण सिंह चौधरी, बाबू लाल जांगू, प्रभु लाल जांगू, रामगोपाल जांगू, आर के कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर राम प्रकाश चौधरी एवं जांगू परिवार की ओर से राजीव सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निर्देश का सम्मान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here