बगरू की जनता में पानी की समस्या को लेकर फूटा गुस्सा, सीएम आवास के लिए किया पैदल कुच

0
155

बगरू/मुकेश कुमार। बगरू विधानसभा निवासियों को बीसलपुर का पानी नही मिलने के कारण जबरदस्त आक्रोश फूट पड़ा।सर्व समाज ने बगरू कस्बे सहित आसपास के गांवों को बिसलपुर का पानी नहीं मिलने पर ग्रामीण में आक्रोश व्याप्त है। जनता ने झूठे वादे करने का आरोप लगाया कि जनप्रतिनिधि वोटो के वक्त ही आते है। रविवार को मेडिकल स्टोर को छोड़कर संपूर्ण कस्बे को बंद किया गया। जुगल महाराज के मंदिर से मुख्यमंत्री आवास जयपुर के लिए सैकड़ों लोगों पैदल कुच किया। बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित साथ चल रही थी। मालीराम मीणा पूर्व चेयरमैन बगरू,के नेतृत्व पैदल मार्च रवाना हुआ। जयपुर अजमेर हाइवे डाकवेल पुलिया के नीचे पुलिस ने बेरिकेट लगाकर पैदल मार्च करने वाले लोगो को रोका गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here