
दूदू/मुकेश कुमार। थाना पुलिस ने धोखाधडी के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। तीन वाहन टेंपर ट्रक फर्जी नम्बर प्लेट व चेचिस नम्बर लगाये हुए जब्त किया। कार्यवाही का विवरणः दौराने सूचना व कार्यवाही के दिनांक 18 मई 2022 को नेशनल हाईवे 48 पर तीन वाहन टेंपर ट्रक जांच करने पर धोखाधडी पूर्वक सदोष अभिलाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से फर्जी नम्बर प्लेट कुटकृत कर लगाई जाना एवम फर्जी चेचिस नम्बर लगाये जाना अपराध प्रथम दृष्टया आरोपी द्वारा घटित करना पाये जाने पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान के लिए उप निरीक्षक लक्ष्मी को सुपुर्द किया गया। इस प्रकार के गंभीर धोखाधडी के मामले में जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश शर्मा दिनेश कुमार शर्मा व दूदू वृत्ताधिकार अशोक चौहान के निकट सुपरविजन में दूदू थाना अधिकारी चेतराम डागर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर तलाश मुल्जिम प्रारंभ किया गया। घटना में आरोपी के संबंध में पूर्ण साक्ष्य प्राप्त करने व दस्तयाब के लिए थानाधिकारी चैतराम पु.नि. के नेतृत्व मे लक्ष्मी उ.नि. के अन्य जाप्ता की टीम गठित की जाकर अभियोग में गहनता से अनुसंधान किया जाकर साक्ष्य संकलन किया गया। जिला परिवहन अधिकारी से रिकार्ड प्राप्त किया गया । सभी वाहनों के संबंध में गहनता से जानकारी प्राप्त की जाकर आरोपी सुमेर सिंह पुत्र लीलाराम यादव को नामजद किया जाकर बड़ी ही कठिन लगन एवं कड़ी मेहनत व तकनीकी साधनों की सहायता से प्रकरण में आरोपी सुमेर सिंह को दस्तयाब किया जाकर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। अभियोग में आरोपी से अनुसंधान जारी है।