
दूदू/मुकेश कुमार। जिला प्रमुख रमा देवी चोपड़ा का शनिवार को होटल अन्नपूर्णा कुमावत दूदू पर स्वागत किया गया। इस दौरान ज़िला परिषद् सदस्य मनोहर बैरवा, मौजमाबाद उप प्रधान रामधन अहलावत, तरूण कुमावत, अवधेश शर्मा, पंडित वाल्मिक जोशी व हजारी लाल यादव आदि कार्यकर्ताओ ने जिला प्रमुख का स्वागत किया।