
दूदू/मुकेश कुमार। फुलेरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को 24 घंटे में गिरफ्तार किया। चोरी कर ले गये लोहे के सरिये बरामद कर एक मोटरसाइकिल जप्त की। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के द्वारा जिले में चलाये जा रहे अभियान बदमाशों की धरपकड व अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही के तहत दूदू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश शर्मा एवं सांभरलेक वृत्ताधिकारी लक्ष्मी सुथार के निर्देशन में फुलेरा थानाधिकारी रघुवीर सिंह राठौङ के नेतृत्व में टीम गठित की गई। 1 जून को फुलेरा कस्बे में रात्रि को रेल्वे ब्रीज 0-01 का कार्य चल रहा है जिसके पास 20 एम एम के सरिये काट कर रखे हुये को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर ले। आदि रिपोर्ट पर 02 जून को प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया । टीम द्वारा प्रकरण की गम्भीरता के मध्यनजर रखते हुये तत्परता दिखाते हुये ईलाका थाना अन्य थानो के काफी संदिग्ध व्यक्तियों से पुछताछ की गई संदिग्ध शक्स विक्रम सांसी व विष्णु सांसी से गहनता से पुछताछ की गई व अनुसंधान में जुर्म कबूल करने पर मात्र 24 घण्टो में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।