
फागी/रामबिलास जोशी। उपखंड मुख्यालय कि जयपुर भीलवाड़ा मेगा हाईवे पर स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर के पास गोपाल गार्डन को में महामंडलेश्वर संत रामदास जी महाराज के सानिध्य में नव दिवसीय इक्कीस कुण्डीय महायज्ञ, एवं रासलीला प्रतिदिन वृंदावन की श्रीराम कृष्ण लीला मंडल के कलाकारों द्वारा रासलीला का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं।जिसको देखने के लिए फागी कस्बे सहित आसपास की जनता उम्र रही है । महामंडलेश्वर महंत रामदास जी महाराज ने बताया कि यज्ञ उज्जैन निवासी आचार्य पंडित ओम प्रकाश शर्मा शास्त्री के निर्देशन में सहआचार्य पवन भारद्वाज संजय भारद्वाज एवं दामोदर दाधीच के नेतृत्व में विद्वान 31 पंडितों द्वारा प्रधान यज्ञ में यजमान फागी के समाजसेवी रामसहाय चिंदोला द्वारा विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद प्रधान कुंड सहित अन्य कुंडों में यजमान ने क्षेत्र में सुख शांति व समृद्धि की ईश्वर से कामना करते हुए आहुतियां दी। तथा शाम को यज्ञ स्थल पर महाआरती का भी आयोजन किया गया।यज्ञ समिति में वरिष्ठ कार्यकर्ता ब्रजमोहन जसाला ने बताया कि यज्ञ में साधु संत महात्मा गण उपस्थित हैं। उसके बाद रात्रि 8:00 बजे से 11:00 बजे तक वृंदावन की श्री राम कृष्ण लीला मंडल के तत्वावधान में कलाकार भव्य रासलीला का आयोजन करते हैं जिसमें कस्बे सहित क्षेत्र के आसपास के लोग देखने के लिए देर रात तक डटे रहते हैं।