रैगर मोहल्ले के लिए पानी पीने का एक मात्र स्रोत था कुआं, कुएं को ढकने के लिए लगाई गई, पट्टियां झूली, टूटने का डर

0
265

दूदू/मुकेश कुमार। मोजमाबाद पंचायत समिति क्षेत्र बोराज कस्बे में रैगर मोहल्ले में गंदे पानी की निकासी के लिए रैगर मोहल्ला बोबास रोड पर रैगर कुएं के पास सबमर्सिबल मशीन से सबमर्सिबल बोरवेल खोदा गया। बोराज सरपंच सुरेंद्र सिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया बोबास रोड पर रैगर मोहल्ले का गंदा पानी वर्षो पुराने रैगर समाज के कुएं में डाला जा रहा था। कुएं में गंदा पानी पूर्ण भर जाने पर आम रास्ता में गंदा पानी जमा होने के कारण मोहल्ले में अनेक प्रकार की मौसमी बीमारियां होने का भय बना हुआ था।

आमजन को आवाजाई में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। सरपंच सुरेंद्र सिंह मीणा को मोहल्ले वासी गंदे पानी व वर्षाती की समस्या से निजात दिलवाने की मांग कर रहे थे। मोहल्ले वासियों की मांग पर शुक्रवार को सरपंच सुरेंद्र सिंह मीणा ने सबमर्सिबल बोरिंग मशीन लगाकर गंदे पानी एवं वर्षाती का पानी जमीन में डालने के लिए बौर करवाया। सरपंच सुरेन्द्र सिंह मीणा ने बताया की गंदा पानी व वर्षाती जमीन में जाने से आसपास के कुओं में जलस्तर बढ़ेगा।‌ इस अवसर पर सरपंच सुरेंद्र सिंह मीणा, उप सरपंच राजेश कुमार कुमावत, कांग्रेसी नेता गोपाल लाल सांखला, वार्ड पंच शंकर लाल, रविकुमार ग्राम पंचायत के अन्य पांचों सहित ग्रामीण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here