
दूदू/विजय मीणा। मंमाणा-मंरवा क्षेत्र में पिछले 4 महीने में लाखों रुपए की चोरी 4 वारदातें हुईथी। जिसको लेकर क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ था । चोरी का खुलासा नहीं होने से लोगों में पुलिस के प्रति भी असंतोष था। परंतु इस मामले में नरेना थाना प्रभारी हनुमान सहाय यादव की मेहनत रंग लाई व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश शर्मा व दूदू सीओ अशोक चौहान के सुपरविजन में टीम गठित कर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। उल्लेखनीय है कि मंमाणा में 4 फरवरी को 7 फरवरी को मरवा में उसके बाद 8 अप्रैल को मोरडा गांव में और यह सिलसिला चालू रहा और अंत में मंमाणा में 8 मई को रामलाल पुत्र छोटू राम जाट के यहां शवान को नशीला पदार्थ खिलाकर लाखों रुपए के गहने व चोरी व नगदी पार की। पुलिस ने इन सभी वारदातों का खुलासा करते हुए राजेश बेरवा उर्फ राजू निवासी मेहंदवास ,दिनेश कुमार उर्फ डीके बावरिया निवासी राम कुई ,शंकर बावरिया निवासी लालपुरा कालवाड ,विनोद मीणा निवासी बोकडावास थाना नरेना टीनू सिंह उर्फ बन्ना निवासी जुन्ध बगरू को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी यादव ने बताया कि माल बरामदगी की कोशिश की जा रही है।