नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को “जेड” सुरक्षा की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

0
223

सीकर/मुकेश कुमार। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक के सीकर जिलाध्यक्ष महेंद्र डोरवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को “जेड” सुरक्षा की मांग को लेकर सीकर अतिरिक्त जिला कलक्टर धारा सिंह मीणा को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।‌ ज्ञापन में बताया की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रिमों नागौर सांसद हनुमान बेनिवाल की सुरक्षा “जेड” श्रेणी की सुविधा सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाने की मांग की जाती है। क्योकिं नागौर सांसद हनुमान बेनिवाल देश, प्रदेश के शोषित, पीड़ित, दलित, बेरोजगार, असहाय, किसान, मजदुर सहित प्रत्येक वर्ग को न्याय दिलाने के लिए सड़क से लेकर संसद तक न्याय की लड़ाई लड़ रहे है। सासंद प्रत्येक दिन लगभग 18- 20, घण्टे आम जनता के बीच रहते है। इनकी बढती लोकप्रियता को देखते हुये ऐसे लोकप्रिय जनसेवक की सुरक्षा के साथ किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए तुरन्त प्रभाव से सरकार को इनकी सुरक्षा हेतु “जेड” श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करवाई जानी अति आवश्यक है। क्योकि जिस व्यक्ति की लोकप्रियता लगातार जनता के बीच में बढ़ती जा रही है ऐसे व्यक्ति की बढ़ती लोकप्रियता से अनेक प्रकार के असामाजिक तत्व इनके दुश्मन बन जाते है। नागौर सासंद हनुमान बेनिवाल पर पूर्व में हुये हमले को ध्यान में रखते हुये व इनकी बढ़ती लोकप्रियता के मध्य नजर इनको सरकार द्वारा अति शीघ्र “जेड” श्रेणी सुरक्षा उपलब्ध करवाये जाने की मांग की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here