
दूदू/राकेश कुमार। जयपुर जिला कांग्रेस कमेटी में दूदू विधानसभा से डॉ इश्तियाक अहमद को जिला प्रतिनिधि बनने एवं इमरान मंसूरी को जयपुर विकास प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता बनने पर महला युवा समिति के द्वारा माला एवं साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। इस दौरान कांग्रेस कमेटी के युवा समिति के सुमित कामदार, ओमप्रकाश जाजोरिया, चेतन काला, निलेश राज, चेतन सिंह आदि मौजूद रहे।श्रदूदू विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार बाबूलाल नागर ने अहमद को जिला प्रतिनिधि एवं मंसूरी को पैनल अधिवक्ता नियुक्त करने पर महला युवा समिति ने आभार व्यक्त किया।
