खेलो इण्डिया यूथ गेम्स के लिए कोमल का चयन

0
173

दूदू/मुकेश कुमार। विधानसभा क्षेत्र के गैगा ग्राम निवासी कोमल बरानियां पुत्री शयोजी राम बरानियां का खेलो इण्डिया यूथ गेम्स में क़ब्बडी टीम राजस्थान में चयन हुआ है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स हरियाणा के पंचकुला में आयोजित हो रहे है। कोमल अपनी प्रेक्टिस कोच दिनेश चौधरी की देखरेख में चौगान स्टेडियम जयपुर में करती है।‌ कोमल महारानी कॉलेज जयपुर द्वितीय वर्ष की छात्रा है। पहले भी नेशनल खेल चुकी है कोमल व उसकी बहन शेफाली क्षेत्र में उन्हें सुपर सिस्टरस के नाम से पहचाना जाता है। कोमल के चयन पर अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, पूर्व विधायक प्रेमचंद बैरवा, भाजयुमो प्रदेश संयोजक राजू धेतरवाल, समाजसेवी रामचंद्र बरकेस्या, दूदू भाजपा मंडल महामंत्री गोगराज बराणीयाँ आदि ने कोमल को क्षेत्र का नाम रोशन करने पर शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए हर्ष व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here