
दूदू/मुकेश कुमार। जयपुर अजमेर हाइवे पर दूदू में जनता केयर हॉस्पिटल के पास गुरूवार दोपहर एक कंटीनर ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क की रेलिंग तोड़कर सड़क किनारे बने निजी चार दीवारी को पार कर एक खेत मे घुस गया। पर गनीमत रही के उस समय सर्विस लाईन पर कोई व्यक्ति या वाहन नही आया। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। सूचना पर दूदू पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को हॉस्पिटल पहुंचाया।