सडक हादसे में घायल 12 वर्षीय बालक की उपचार के दौरान हुई मौत

0
220

जमवारामगढ़/ मुकेश कुमार। सड़क हादसे में घायल गठवाडी कस्बा निवासी एक बालक की मंगलवार को एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। कस्बे के एससी मोहल्ला निवासी 12 वर्षीय बालक दुर्गेश कुमार रैगर पुत्र अशोक कुमार रैगर गत 25 मई को बोबाडी रोड पर आर्यन कॉलेज के पास सड़क हादसे में घायल हो गया था। सड़क किनारे पैदल जा रहे दुर्गेश को एक जीप चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी थी। गंभीर अवस्था में दुर्गेश को परीजन एसएमस अस्पताल में उपचार हेतु ले कर गए थे। जहां ट्रॉमा सेंटर में बालक का उपचार चल रहा था। मंगलवार को उपचार के दौरान दुर्गेश की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपूर्द किया। बालक के निधन की खबर से मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।

दो बहिनों का इकलौता भाई था दुर्गेश

दुर्घटना में मृतक बालक दुर्गेश दो बहिनों को इकलौता भाई था। बहिनो सहित माता पिता व अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। दुर्गेश कस्बे के राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 4 में पढ रहा था। प्रधानाध्यापक प्रकाश चन्द्र मीना व अध्यापक अमरलाल शर्मा ने बताया की दुर्गेश विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों में से एक था। व हमेशा हंसमुख रहता था। मौत की खबर से विद्यालय स्टाफ के साथ ही अन्य लोग भी दुखी हो गए।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here