बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग: पुलिस ने फायरिंग कर चार बदमाशों को धर दबोचा, बदमाशों से एक पिस्टल दो देसी कट्टा आठ कारतूस सहित एक कार बरामद

0
237

जयपुर/मुकेश कुमार। मनोहरपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आतंक का प्रयास बनी टीम सोहेल खान हसनपुर गैंग के बदमाशों को गिरफ्तार किया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जवाब में पुलिस ने फायरिंग कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। फायरिंग व गंभीर मारपीट करने का विडियो बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल कर आमजन मे दहशत फैलाते थे। जयपुर शहर के विभिन्न थानों में आरोपी वांटेड चल रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल दो देशी कट्टा 8 कारतूस सहित एक वाहन कार ब्रेजा को जप्त किया। पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा वांच्छित फरार अपराधियों के चलाये जा रहे धडपकड़ अभियान के दौरान जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के द्वारा अभियान के तहत समस्त सेक्टर प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये हुये है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली विद्या प्रकाश एवं वृताधिकारी वृत शाहपुरा सुरेन्द्र सिह कृष्णिया द्वारा निर्देशों की पालना में मनीष कुमार शर्मा पु.नि, थानाधिकारी, मनोहरपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये प्राप्त निर्देशों की पालना में थानाधिकारी पुलिस थाना मनोहरपुर के नेतृत्व में थाना हाजा के मुल्जिमानो की विशेष टीम का गठन किया जाकर कार्यवाही की गई।

घटनाक्रम

1 जून 2022 को गश्त के दौरान भरत सिंह कानि डीएसटी पश्चिम जयपुर शहर ने सूचना दी कि जयपुर शहर में फायरिंग में वांछित मुल्जिमान की लोकेशन कस्या मनोहरपुर के पास है आदि इतला पर मन थानाधिकारी मय जाप्ता ने मुल्जिमान की तलाशी हेतु कस्बा मनोहरपुर व आस पास मे मुखबीरो का सहयोग लिया जाकर मुल्जिमान की लोकेशन प्राप्त की जाकर देव बक्स की ढाणी रोड पर चौहान मैरिज गार्डन के पास पहुँचे तो मेरिज गार्डन के लॉन में बैठे चार शक्स बावर्दी पुलिस जाप्ता को देखकर ब्रेजा कार की तरफ भागने लगे जिनको हमरा जाप्ता की मदद से घेरा देकर रोकने की कोशिश की तो भागने वाले शक्सों में से एक शक्स ने देशी पिस्टल से पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। जिस पर मुल्जिमान को रोकने व मुल्जिमान द्वारा की गई फायरिंग के जबाब में पुलिस पार्टी द्वारा भी फायरिंग की गई तथा पुलिस पार्टी ने सजगता पुर्वक आरोपी सोहेल खान, मो. सलमान, गोतम सिंह, वसीम अहमद को दबोच कर तलाशी ली गई तो मुल्जिमान के कब्जे से एक पिस्टल दो देशी कट्टा 8 जिन्दा कारतूस मिले। गिरफ्तार शुदा मुल्जिमान टीम सोहेल खान हसनपुरा गैंग के सदस्य है। टीम सोहेल खान हसनपुरा गैंग व तलवार गैंग के सदस्यों के बीच आपसी रंजिस चल रही है। मुल्जिमान जयपुर शहर मे विभिन्न थानों में फायरिंग व अन्य वारदात की घटनाओं में वांछित चल रहे है। मुल्जिमान के विरुद्ध धारा आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजिबद्ध कर अनुसंधान जारी है । जिनसे ओर भी वारदातों का खुलासा होने की सम्भावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here