
फागी/मुकेश कुमार। धर्म परायण नगरी निमेडा ग्राम में आज भारत गौरव आर्यिका रत्न 105 विज्ञा श्री माताजी की स संघ का भव्य मंगल प्रवेश हुआ। जैन समाज के मीडिया प्रवक्ता राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि उक्त संघ बूंदी ,नैनवा,नगर फोर्ट, टोंक सहित कई शहरों, कस्बों में धर्म प्रवाहना बढ़ाते हुए यहां पहुंचा जहां पर ग्राम की सीमा पर निमेड़ा जैन समाज सहित सारे परिक्षेत्र के जैन समाज ने बैंड बाजों द्वारा संघ की भव्य अगवानी की,जगह जगह घरों के बाहर रंगोलियां बनाई गई थी, तथा जयकारों के साथ कालोनियों में भ्रमण कराते हुए श्री पारसनाथ दिगंबर पर 11थालियों में आर्यिका श्री का पाद प्रक्षालन कर आरती करके संत भवन में ठहराया। गोधा ने बताया कि इस संघ में भारत गौरव आर्यिका रत्न विज्ञा श्री माताजी, आर्यिका ज्ञान श्री माताजी, आर्यिका ज्ञेभ्या श्री माताजी, आर्यिका ज्ञापक श्री माताजी, आर्यिका ज्ञेयक श्री माताजी तथा बाल ब्रह्मचारिणी रुचि दीदी साथ साथ थी।गोधा ने बताया कि नीमेडा ग्राम में पहले से विराजित आर्यिका विज्ञा श्री माताजी की सुयोग्य शिष्या आर्यिका विकक्षा श्री माताजी, आर्यिका 105 ज्ञाता श्री माताजी, आर्यिका ज्ञायक श्री माताजी, आर्यिका ज्ञप्ताज्ञ श्री माताजी तथा बाल ब्रह्मचारिणी निशु दीदी का भव्य मिलन हुआ, कार्यक्रम में भरी धर्म सभा में आर्यिका श्री ने श्रृद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नीम कडवा होता है।

लेकिन मीठे की बिमारी को खत्म करने में सहायक होता है ऐसे आप सभी नीमेडा वासी नीम की कड़वाहट को अपने रिश्तों में मत घोलना आपस में प्रेम भाईचारा बनाए रखना। कार्यक्रम में 2 से 4 जून तक 2022 तक होने वाले भव्य वेदी प्रतिष्ठा महामहोत्सव एवं विश्वशांति महायज्ञ में उक्त संघ का पावन सानिध्य प्राप्त होगा। उक्त समय आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक कासलीवाल जयपुर फागी, संतोष कासलीवाल, रूपचंद सेठी, टीकम चंद बज, एडवोकेट राजेंद्र बज,अरविंद सेठी, महावीर सेठी नीमेडा, एडवोकेट विनोद जैन चकवाड़ा, फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा, राजेंद्र कुमार बाकलीवाल माधोराजपुरा, प्रसन्न कुमार जैन,भागचंद कासलीवाल, मुकेश अग्रवाल ,शिखर बाकलीवाल रेनवाल, त्रिलोक जैन पीपलू, सुशील कलवाड़ा फागी, तथा प्रतिष्ठाचार्य विमल जैन बनेठा, आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों सहित सारे श्रावक श्राविकाओं ने सहभागिता निभाकर धर्म लाभ प्राप्त किया।
