
गुजरात/गांधीनगर। राजेंद्र कुमार। जेष्ठ सुदी दूज पर जन-जन के आराध्य देव लोक देवता बाबा रामदेव जी महाराज के प्रति अटूट श्रद्धा और आस्था रखने वाले श्रद्धालु अलख नों ओटलों सरगुड़ी धाम पर उमड़े। सरगुड़ी में इन दिनों वाहनों में प्रतिदिन श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। साथ ही हाथों में पंचरंगी, सतरंगी ध्वजाएं लिए बाबा के जयकारे लगाते कई जत्थे पैदल चलकर सरगुड़ी धाम आ रहे हैं। दरअसल सरगुड़ी धाम पर उमड़े जन सैलाब से करीब 1 किमी. तक मानव श्रृंखला जैसा नजारा बना रहा। आपको बता दें कि अलग-अलग जगह से आए बाबा के श्रद्धालुओं ने संत प्रहलाद सिंह के हाथों से अलख नों ओटलों धाम पर पचरंगी और सतरंगी नेजा चढ़ाई। इस दौरान सरदार सिंह, जगत सिंह, नटवर सिंह, सकरा भाई, परेश भाई तथा श्री बाबा रामदेव जन सेवा समिति के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद गोठवाल व धूल सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में बाबा के श्रद्धालु मौजूद रहे। और आसपास का क्षेत्र बाबा रामदेव जी महाराज के जयकारों से गुंजायमान रहा है।
